विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां चुनावी दांव पेंच कसने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) आज पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले भी लगाया।बता दें कि, पंजाब के राजनीतिक दृष्टिकोण से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के बीच गठबंधन के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राज्य की 117 विधानसभी सीटों में से भाजपा 70-80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी राज्य की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़े :- US से मुंबई आया व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित मिला, लगवा चुका है तीनों डोज

इस गठबंधन की सबसे खास बात ये है कि पंजाब की राजनीति में कम रसूख रखने के वाबजूद बीजेपी इस गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में रहेगी। बीजेपी को इस गठबंधन से कई फायदा होंगे, ज्यादा सीट पर लड़ने से उसकी जमीनी पकड़ मजबूत होगी और कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version