चीन अपने पड़ोसी देशों को कर्ज के बोझ में दबाकर उनका शोषण करने में जुटा है। पाकिस्तान और श्रीलंका को भारी कर्ज के बोझ तले दबा चुका चीन अब बांग्लादेश (Bangladesh) को कंगाल करने में लगा है। रिपोर्ट बताती है कि चीनी कंपनियों ने बांग्लादेश में भूमि के कानूनों का उल्लंघन किया है जिससे बांग्लादेश के सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है।

चीन अपने पड़ोसी देशों में सड़क परियोजनाओं को विस्तार दे रहा है। चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन कंपनी की सहायक कंपनी चाइना रोड एंड ब्रिज कॉरपोरेशन, बांग्लादेश में सड़क और पुल बनाने के काम में जुटी हुई है।

चीनी कंपनियों पहले भी बांग्लादेश (Bangladesh) में भूमि कानूनों का उल्लंघन किया है जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। इससे पहले दिसंबर 2020 में, नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने टैक्स चोरी के संदेह पर चीनी जेडटीई कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी जेडटीई बांग्लादेश की जांच शुरू की थी। इसके अलावा प्रोजेक्ट की लागत बढ़ाने में फंड चोरी के आरोपों के बाद चीन को बांग्लादेश में तीन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से हटना पड़ा।

यह भी पढ़े:- भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच गठबंधन, इतनी सीटों पर लड़ सकती है बिजेपी

दूसरे देशों में प्रोजेक्ट के नाम पर टैक्स चोरी करने वाली चीनी कंपनियों पर वर्ल्ड बैंक (World Bank) को भी शक रहा है। विश्व बैंक इन कंपनियों के खिलाफ अलर्ट मानिटरिंग मोड में रहा है। बिजनेस के नाम पर यह कंपनियां दुनिया के अन्य हिस्सों में टैक्स नियमों का भारी उल्लंघन करती हैं। कई कंपनियों को तो वर्ल्ड बैंक ब्लैकलिस्टेड भी कर चुका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version