बिहार में शराबबंदी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ बिना महिला पुलिस के दुल्हन के कमरे में छापेमारी करने के मामले में पुलिस भी विवादों में है. पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी पुलिस के रवैये पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होने इसे गलत करार दिया है. अपने जहानाबाद दौरे के दौरान उन्होने कहा कि, पुलिस अधिकारियों को इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए था. पुलिस अधिकारी इन बातों का बिल्कुल ध्यान रखें.

तेजस्वी यादव पर कसा तंज
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को सलाह दी कि, “महोदय आप अच्छे कार्यों की आलोचना कर केवल सुर्खियों में बने नहीं रहने के फिराक में न रहें. अच्छे कार्यों की सराहना भी करनी चाहिए. जिस समय शराबबंदी कानून बनाई जा रही थी, उस समय पक्ष और विपक्ष के सभी लोगों ने शराबबंदी कानून बनाने में अपना समर्थन दिया था.”

आलोचना क्यों ?
डिप्टी सीएम ने कहा, ” आज जब वे विपक्ष के नेता बने हैं, तो सुर्खियों में बने रहने के लिए शराबबंदी की आलोचना कर रहे हैं. जो भूमिका विपक्ष के नेता को होना चाहिए वह भूमिका निभाने में तेजस्वी यादव अब तक असफल साबित हुए हैं. जब जब उनका बयान आता है, तो लगता है तेजस्वी यादव पटना पहुंच गए हैं.”

यह भी पढ़े :-कोरोना के तीसरी लहर की आहट से हड़कंप, दिल्ली सरकार ने की फ्लाइट बैन करने की मांग

विधायकों के बयान को किया खारिज
वही, शराबबंदी को खत्म करने वाले बीजेपी के विधायकों के बयान पर उन्होने कहा कि, “चंदन सिंह समेत दो बीजेपी विधायकों ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने की बात कही है. लेकिन जो बात वह कहना चाहते थे, उस बात को वो सही ढंग से मीडिया में नहीं रख पाए.”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version