देश में कोरोना के कहर के बीच थल सेना ने देश की जनता को बड़ी सौगात के तौर पर 3 अस्पताल स्वस्थ्य सेवाओं के रूप में देते हुए देश को समर्पित किए हैं। इन सभी अस्पतालों में कोरो ना के मरीजों का इलाज किया जायेगा। कोरोना से बदहाल हालत को देखते हुए थलसेना सेना की पश्चिमी कमान ने तीन नए अस्पताल बनाकर देश को दिए हैं। आपको बता दें, थलसेना देशभर में जगह-जगह कोविड हॉस्पिटल खोल रही है। सेना की तरफ से पहला हॉस्पिटल चंडीगढ़ में खोला गया है । दूसरा फरीदाबाद में खुलने जा रहा है। इसके अलावा एक पंजाब के पटियाला में भी बनकर तैयार हो गया है। इस सभी अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित लोगों का इलाज किया जायेगा। आपको बता दें, ये तीनों अस्पताल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर युद्ध-स्तर पर तैयार किए गए हैं। इन सभी अस्पतालों में सभी तरह की सुविधाएं हैं, जो लोगों को इस बुरे वक्त में बचाने में मदद करेगी। आपको बता दें, ये तीनों अस्पताल आईसीएमआर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की गाइडलाइन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इन अस्पतालों में इलाज के लिए सीएमओ से संपर्क करना होगा। इलाज के बाद डिस्चार्ज सेना के मेडिकल ऑफिसर की अनुमति पर ही किया जायेगा। इस दौरान सभी तथ्यों का ध्यान रखा जायेगा। इन सभी अस्पतालों के बनने से देश को इस चुनौती भरे समय से लड़ने में मदद मिलेगी।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version