यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर चली गोली का मामला इन दिनों यूपी की सियासत पर छाया हुआ है। इस बीच हमलावर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, ओवैसी पर सितंबर में ही हमला करने की योजना बनाई गई थी।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सचिन शर्मा और उसके साथी ने शुभम ने कई अहम खुलासे किए हैं। आरोपी सचिन ने कहा कि, अगर मौका मिलता तो यह हमला सितंबर महीने में संभल में ही हो जाता और वह ज्यादा घातक और जानलेवा साबित होता। आपको बता दें, गुरुवार को हापुड़ के छिजारसी टोल पर असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ था।  उन पर मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त छिजारसी टोल प्लाजा पर दो युवकों ने गोलियां दागी थीं। हमले में तो वह बाल-बाल बच गए ओवैसी की गाड़ी सचिन ने नीचे की ओर इसलिए ज्यादा गोलियां चलाई क्योंकि उसे अंदाजा था कि हमला होते ही आदमी आगे की तरफ झुकता है, नीचे बैठता है।

ये भी पढ़ें यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे द्वारा 446 ट्रेनों को रद्द किया गया, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

ऐसे में ओवैसी पर गोली चलाना आसान हो जाता और ऐसा हुआ भी लेकिन इस बीच, ओवैसी बच गए। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। हालांकि वह सुरक्षा लेने से इनकार कर रहे हैं।  इस मामले में पुलिस ने सचिन और शुभम नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी सचिन ने गाजियाबाद के एमएमएच से पढ़ाई की है। उसने एलएलबी भी किया है। इस मामले पर आरोपियों से पूठताछ की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version