भारत में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण अब ग्राहक सीएनजी (CNG) वाहनों को पसंद करने लगे हैं। अब भारतीय मार्केट में सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में किफायती और जोरदार माइलेज देने वाले वाहन लोगों को ज्यादा अच्छे लगते हैं। पेट्रोल कारों के साथ मारुति सुजुकी की पकड़ यहां भी बहुत जबरदस्त है और कंपनी की सीएनजी कारें भारत में बहुत पसंद की जाती हैं।

यह भी पढ़े :- कारों के शौकीन मुकेश अंबानी ने खरीदी सेल्फ ड्राइविंग कार, हॉलीवुड की पसंद Cadillac

शेयर मार्केट अभी मारुति सुजुकी के पास है। कंपनी की सीएनजी कारें कई विकल्पों के साथ ग्राहक के सामने मौजूद होती हैं। बीते कुछ सालों में Hyunde सीएनजी कारें बेच रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने टिआगो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए। इन दोनों के लॉन्च होने के बाद मार्केट में धमाल मच गया और कुल 3000 से ज्यादा सीएनजी मॉडल टाटा ने 12 दिन में बेचे। आइए जानते हैं कि इस साल कौन सी सीएनजी करें लॉन्च होंगी।

1-मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी (maruti suzuki braza CNG)
2-मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (maruti suzuki swift CNG)
3-मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी (maruti suziki desire CNG)
4-टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी (Toyota enova cresta CNG)
5-टाटा पंच सीएनजी (Tata punch CNG)
6-मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी (maruti suzuki Baleno CNG)
7-हुंडई वेन्यू सीएनजी (Hyundai venue CNG)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version