बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। राजधानी पटना से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक इस चुनाव की धमक है। आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है। यहा बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हो रही इसमें गृह मंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव से साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में सीटों को लेकर चर्चा होगी तथा पार्टी की रणनीति पर विचार किया जाएगा. वही इस बैठक जदयू और लोजपा के शीर्ष नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये भाजपा और जदयू के बीच अंतिम बातचीत है। इस बैठक के बाद जदयू-भाजपा और मांझी की पार्टी के बीच तालमेल का आधिकारिक एलान होगा।

इस बड़ी बैठक पर सबकी निगाहें होंगी क्योंकि लोजपा से गठबंधन को लेकर भी इसी बीच फैसला होना है। वही दूसरी तरफ चिराग पासवान ने नीतिश कुमार पर हमला बोलते हुए अपना स्टैंड साफ कर दिया है कि वो नीतिश कुमार के खिलाफ हैं और रहेंगे।

Share.
Exit mobile version