IPL 2020 में दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस सीजन में पहली जीत दिलाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया। राशिद के लिए यह बेहद भावुक करने वाला मौका रहा। उन्होने इस मैच में तीन अहम विकेट चटकाए और चार ओवर में महज 14 रन खर्च किए। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के दमपर हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के उपर 15 रनों से जीत दर्ज कर पाई। वही इस मैच में मिली हार से दिल्ली की कमर टूट गई है।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया तो वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना पाई। इस मैच में राशिद ने कप्तान श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऋषभ पंत के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को बड़े झटके दिए। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘पिछला डेढ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा। पहले मैंने अपने पिता को खोया और तीन-चार महीने पहले मां को। वह मेरी सबसे बड़ी फैन थीं। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई अवॉर्ड मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करती थीं।’

Share.
Exit mobile version