बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार-रैलियों का दौर शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में अब बीजेपी अपने सबसे बड़े प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी बिहार में 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवारों के समर्थन में चार रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। बीजेपी के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये रैलियां बक्सर, जहानाबाद, रोहतास और भागलपुर में आयोजित की जा सकती है।

बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री के कार्यालय से क्लीयरेंस मिलने के बाद इन स्थानों पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किया जाएगा। बीजेपी इस चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे को आगे कर वोटरों को लुभाना चाहती है। हालांकि कई विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने भी पीएम के रैली की डिमांड की है, यही कारण है कि बीजेपी इस बार पीएम मोदी की ज्यादा से ज्यादा सभाएं बिहार में आयोजित करवाना चाहती है।

Share.
Exit mobile version