बलिया: विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर से अपने बयानों से सनसनी फैला दी है। उन्होने इसबार ताजमहल से लेकर ममता बनर्जी और किसान नेता राकेश टिकैत तक पर अपने बयानों से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, “ताजमहल का नाम बदलकर राम महल या शिव महल होना चाहिए” इसके अलावा उन्होने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर भी बेहद हीं अमर्यादित बयान दिया और कहा कि ममता बनर्जी को बंगाल से तिलांजलि दे देना चाहिए तभी बंगाल बच पायेगा।

राकेश टिकैत पर जमकर बरसे:
जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सुरेन्द्र सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर भी बेहद हीं अमर्यादित बयान दिया। उन्होने राकेश टिकैत को लेकर कहा कि, “टिकैत किसान नहीं हैं, बल्कि वो लठैत हैं और वो लाठी के बल पर साम्राज्य चलाते हैं”

ताजमहल शिवमंदिर था:
सुरेंद्र सिंह ने इसके अलावा कहा कि, “ताजमहल शिव मंदिर था. मुस्लिम आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए जो भी बिधा अपनाना पड़ा वो अपनाया. स्वर्णिम अवसर आ गया है, उत्तर प्रदेश की धरती पर शिवाजी के वंशज आ चुके हैं. जैसे समर्थगुरु रामदास ने शिवाजी को पैदा किया था, उसी तरह गोरखपीठ के पीठाधीश्वर गुरु गोरखनाथ नाथ ने योगी आदित्यनाथ के रूप में दूसरा शिवाजी पैदा कर दिया है. तो अब ताजमहल का नाम बदलेगा और ताजमहल को राष्ट्रीय इमारत राम महल बनाया जाएगा. ताज महल मंदिर बनेगा उसका नाम बदलेगा.”

ममता बनर्जी पर जमकर ली चुटकी:
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसके अलावा ममता बनर्जी पर भी विवादित बयान दिया। उन्होने कहा कि, “यदि बंगाल को बचाना है, तो ममता को तिलांजलि देना चाहिए” सुरेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि भोजपुरी में कहावत है कि ” त्रिया चरित्रम दईबो न जनाश ” तो ममता ने असली त्रिया चरित्र प्रस्तुत किया है कि चोट के बहाने वोट ले लें तो चोट के बहाने वोट नहीं मिलता. चोट के बहाने हमेशा चोट मिलता है.”

Share.
Exit mobile version