पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भाजपा सहित हिन्दूवादी संगठनों पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, मुसलमानों के बाद हिन्दू संगठन ईसाई धर्म के लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एफसीआरए पंजीकरण को रिन्यू करने से सरकार के इनकार का हवाला देते हुए यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मीडिया ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संबंधित गृह मंत्रालय की कार्रवाई की खबर को अपने मुख्य पृष्ठों से हटा दिया। जिसके बाद चिंदम्बरम ने इसे “दुखद और शर्मनाक” करार दिया।

इससे पहले उन्होंने हरियाणा और असम में क्रिसमस के कार्यक्रमों में उपद्रवियों द्वारा बाधा डालने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को उपदेश देने के बजाए भाजप सरकारों को इन घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा, कौन हैं ये उपद्रवी? रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए। अगले दिन असम में एक चर्च में प्रार्थना बाधित की गई।

ये भी पढ़ें बोल्ड लुक में बेहद परेशान नजर आयी अवनीत कौर

चिदंबरम का मिशनरीज ऑफ चैरिटी को लेकर किए गए ट्विट पर अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। ऐसे मे भाजपा अपना बचाव किस तरह करती है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version