यूपी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। 10 मार्च को अन्य राज्यों की तरह ही ही यूपी में परिणाम आएंगे। इस बीच एक्जिट पोल्स ने एक बार फिर से यूपी में भाजपा की सरकार बना दी है तो वहीं, सपा के खाते हैं सीटों की संख्या बढ़ा दी है। इस बीच कांग्रेस का यूपी मे बुरा हाल साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस बीच जब एक न्यूज चैनल ने कांग्रेस की यूपी में हार को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बता कि,  मैं प्रवक्‍ता हूं, भव‍िष्‍यवक्‍ता नहीं।एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को यूपी में बहुमत मिल रही है और सपा नंबर दो पर रहेगी। वहीं प्रियंका गांधी की कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की हालत खराब है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि, कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा रैली करने वाली प्रियंका गंधी का जादू भी अब यूपी में नहीं चल सका।

रैलियों की अगर बात करें तो कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। प्रियंका गांधी के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ भी नहीं टिक सके। सात चरणों के प्रचार अभियान में चुनावी सभाओं की संख्या पर नजर डालें तो सभी शीर्ष नेताओं में से प्रियंका गांधी ने सबसे अधिक पसीना बहाया है।

ये भी पढ़ें भोजपुरी होली सॉन्ग में Samar Singh और Shweta Mahara की बोल्डनेस को देख खुद को नहीं रोक पाएंगे

 प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत के लिए 209 रैलियां और रोड शो किए। योगी ने 203 इसके साथ ही अखिलेश यादव ने 131 रैलियां की हैं। लेकिन फिर कांग्रेस यूपी मं फना जादू दिखाने में कामयाब नहीं हो सकी। सीटें आएंगी”? इस पर साधना भारती ने कहा- “मैं प्रवक्‍ता हूं, भव‍िष्‍यवक्‍ता नहीं”। इसके बाद पैनल में बैठे भाजपा नेता से जब सीटों की संख्‍या पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि उनके आकलन और र‍िपोर्ट के मुताब‍िक भाजपा की सीटों की संख्‍या 300 के पार जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version