उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board Exam) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयागराज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं के विस्तृत समय सारणी की घोषणा की है। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार पांडे का कहना है कि समय सारणी के अनुसार ही हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की।

यूपी बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि इस बार ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित होंगी। जिसमें 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। अब 24 मार्च 2022 से परीक्षा शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी। यूपी बोर्ड में कुल 51,92,689 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में और बारहवीं कक्षा परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत है। इन परीक्षाओं में हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थी 15,53,198 लड़कों और 12,28,456 लड़कियों सहित 27,81,654 छात्र शामिल है।

यह भी पढ़े : EXIT POLL 2022: जानिए 5 राज्यों के चुनाव के बाद किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है?

इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत 13,24,200 लड़कों और 10,86,835 लड़कियों सहित 24,11,035 छात्र शामिल है। जबकि राज्य में परीक्षा के लिए कुल 8,873 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। विनय कुमार पांडे का कहना है कि परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। पिछले साल बोर्ड में महामारी के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी। इस साल परीक्षा ऑफलाइन मोड में होंगी। विद्यार्थियों को अपना परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेट शीट के लिंक पर देखना होगा। छात्र इस डेट शीट को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी सुविधा के लिए अब इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version