जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बार फिर पलायन की खबरें आ रही हैं। कश्मीर में हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। कश्मीरी पंडित (Kashmiri Panditts) एक बार फिर पलायन करने पर मजबूर हैं। पिछले एक महीने में कश्मीर से टारगेट किलिंग के कई घटनाएं सामने आईं हैं। कश्मीर से बीते 27 दिनों में 10 लोगों की टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकी 10 लोगों की हत्या कर चुके हैं। इस डर से काश्मीरी पंडित घाटी से पलायन करने लगें हैं। इस बीच दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने काण्मीरी पंडितो के लेकर बड़ा ऐलान किया है।

 कश्मीरी पंडितों को केजरीवाल का तोहफा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार विस्थापित काश्मीरी पंडितो के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार काश्मीरी पंडितो के जख्मों पर मरहम लगाती है उन पर सियासत नहीं करती है। आईएनए (INA) मार्केट में कश्मीरी पंडितो के लिए 100 दुकानों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए केजरीवाल की सरकार ने घोषणा की है। दुकानों के बिजली का बिल दिल्ली के केजरीवाल सरकार भरेगी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के आईएनए मार्केट में ट्रांसफार्मर लगाने और एक महीने में कनेक्शन देने के लिए अपने अधिकारियों को आदेश दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को सौंपी गई सत्येंद्र जैन की सभी जिम्मेदारियां  

 कॉलोनियों और सड़कों से हटाए जाएंगे हरिजन शब्द

अरविंद केजरीवाल यह भी कहा कि है दिल्ली के सड़कों और कलोनियो के नाम से हरिजन शब्द हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों से हरिजन शब्द हटाकर उसके स्थान पर बाबा भीमराव अंबेडकर लिखा जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कानून विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के अंदर इसकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है, उसके बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी। दिल्ली के पालम, विकासपुरी और कोंडली समेत कई हरिजन बस्तिया हैं। वहीं कालका जी इलाके में हरिजन कालोनी नाम से एक सड़क है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version