केन्द्र सरकार के द्वारा बनाये गये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 3 महीनों से चल रहा है। इस आंदोलन ने सरकार और किसानों के बीच एक गतिरोध की सीमा खींची दी है, जिससे आगे बढ़ पाना सरकार और किसानों के लिए मुश्किल है। मोदी सरकार के मंत्रियों से 12 राउंड की मीटिंग करने के बाद भी जब किसानों और सरकार के बीच बात नहीं बनी तो किसानों ने एलान कर दिया बिना कानून वापस कराए दिल्ली की सीमा से वापस नहीं जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी कृषि कानून वापस लेने से मना कर दिया है। ऐसे में किसानों का आंदोलन जारी है।

बंगाल में किसानों की पंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत जगह-जगह जाकर किसान पंचायत कर रहे हैं। अभी तक तो सिर्फ ये पंचायत यूपी में हो रही थी, लेकिन अब किसान पंचायत की एंट्री बंगाल में हो चुकी है। बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में बंगाल किसानों का एक गुट पहुंच चुका है और भाजपा के खिलाफ वोट डालने की लोगों से अपील कर रहा है। किसानों को अचानक बंगाल पहुंचना अपने आप में राजनैतिक इशारा है। इस बीच आज राकेश टिकैत नंदीग्राम जाएंगे और दीदी से मुलाकात करेंगे।यही नहीं राकेश टिकैत आज नंदीग्राम जाएंगे और किसान पंचायत में शामिल होंगे। इससे पहले राकेश टिकैत बड़ा बयान देते हुए कह चुके हैं कि, सरकार आजकल पश्चिम बंगाल जा रखी है। हम सरकार से वहीं मिलेंगे।

ममता का समर्थन करेंगे टिकैत

इस बीच आज राकेश टिकैत ममता बनर्जी से नंदीग्राम में मुलाकात कर सकते हैं। नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं यहां उनका मुकाबला उनके पूर्व करीबी सहयोगी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, राकेश टिकैट ममता बनर्जी को सपोर्ट कर सकते हैं। बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं, जिनका परिणाम 2 मई को होगा। बंगाल में 8 चरणों चुनाव होंगे। बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version