नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की राजधानी नई दिल्ली में मुलाकात होने वाली है। इस दौरान मराठा आरक्षण और चक्रवाती तूफान तौउते से हुए नुकसान पर आर्थिक मदद को लेकर बात होगी। हालांकि इस मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने सीपीएम के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने शरद पवार से पिछले 15 दिनों में दूसरी बार मुलाक़ात की है।

मुलाकात के मायने:
पीएम मोदी के साथ उद्धव ठाकरे के मुलाक़ात पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की और मराठा आरक्षण समेत कई मुद्दों पर बात की. महाराष्ट्र सीएम, डिप्टी सीएम अजित पवार और मराठा आरक्षण उप कमेटी के अध्यक्ष अशोक च्वहाण प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.”

सुबह 11 बजे होगी मुलाकात:
उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी की मुलाकात सुबह 11 बजे 7 LKM में होने वाली है। दरसल सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 के आरक्षण कानून को खारिज कर दिया था, जिसको लेकर आज अहम बातचीत होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से 1 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग कर सकते हैं।
दरसल गुजरात को भी 1 हजार करोड़ की सहायता राशि दी गई है, जिसके आधार पर महाराष्ट्र सरकार भी मदद की आस में है।

Share.
Exit mobile version