New Delhi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से मन की बात 2.0 की 20वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार शेयर कर रहे हैं. इस पूरे कार्यक्रम का रेडियो के जरिए किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी देश की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे कदमों से लेकर, देश की तरक्की और मान-सम्मान बढ़ाने संबंधी विचार देश के साथ शेयर किया है। साल 2021 में पीएम मोदी पहली बार मन की बात कार्यक्रम कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को इससे बहुत उम्मीदें है।

दुनिया में बुलंद हुआ भारत का मान:
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर भारत में निर्मित वैक्सीन को लेकर खुशी जताई, इसके साथ हीं उन्होने कहा कि, ‘दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.’

कोरोना काल में भारत ने इतिहास रच दिया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है. भारत केवल 15 दिनों में 30 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा चुका है. जबकि अमेरिका को इसी काम को 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन लगे थे.”

पीएम ने युवाओं से किया अह्वान:
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें. अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें. अब, जबकि भारत अपनी आजादी के 75 साल मनाएगा तो आपका लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगा.’

मन की बात से सीखता हूं- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा, ‘मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं. लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है. एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है.’

Share.
Exit mobile version