केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिल के खिलाफ आज वायनाड से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मोगा से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत की है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि मोदी सरकार अंग्रेजों जैसा व्यवहार कर रही है। इस काले कानून से किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ इत्यादि कई नेता मौजूद रहें।

ट्रैक्टर यात्रा के दौरान उन्होनें कहा कि, ”कोविड में किसानों के लिए क़ानून क्यों लाए. अगर क़ानून ठीक है तो किसान आंदोलन क्यों कर रहा है. कोविड में मोदी सरकार ने बड़े कारोबारियों का टैक्स माफ़ किया, ग़रीब को कुछ नहीं दिया, अंग्रेजों ने किसानों की रीड तोड़ी थी. देश ग़ुलाम रहा ,वहीं मक़सद नरेंद्र मोदी की है. हमारी सरकार बनी तो यह काले क़ानून रद्द करेंगे”

Share.
Exit mobile version