नई दिल्ली: देश की राजनीति में कांग्रेस हाशिए पर आ गई है. पार्टी के नेता एक-एक कर पाला बदल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर जमकर तंज कसा है। उन्होने कहा कि, डरने वाले भाजपा के साथ जाएंगे। बीजेपी डर दिखाकर अपने साथ करती है, जो निडर हैं, वो हमारे हैं।

सिंधिया पर राहुल गांधी का तंज
दरअसल राहुल गांधी ने आज पार्टी के सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली बातचीत की। इस दौरान उन्होनें कहा कि, “डरने वाले बीजेपी में जाएंगे, बीजेपी डर दिखा कर अपने साथ करती है. सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए, सिंधिया जी डर गए कि बीजेपी मेरा महल ले जाएगी, घर ले जाएगी तो वो बीजेपी में चले गए”.

कई नेताओं ने छोड़ा था कांग्रेस
दरअसल हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं ने साथ छोड़ दिया था, इसमें ज्योतिराधित्य सिंधिया औऱ जितिन प्रसाद के नाम शामिल हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, “जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा.”

निडर हैं हमारे साथी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि, “दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं. उन्हें ले कर आओ. कांग्रेस में शामिल करो. ये निडर लोगों की पार्टी है.”

पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा था। जिसमे ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद, रीता बहुगुणा जोशी, हेमंत बिस्वा शर्मा, जगदंबिका पाल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राधाकृष्ण विखे पाटिल और नारायण राणे जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version