New Delhi: केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा चीन के मुकाबले भारत की तरफ से ज्यादा बार एलएसी का उल्लंघन करने वाले बयान पर विवाद बढ़ने लगा है। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच पूर्व सेना प्रमुख के इस बयान को लेकर अब बवाल होने लगा है।

राहुल गांधी ने मांगा इस्तीफा:
केद्रीय मंत्री वीके सिंह के द्वारा चीन के मुकाबले भारत की तरफ से ज्यादा बार एलएसी का उल्लंघन करने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा है कि तत्काल वीके सिंह को बर्खास्त करना चाहिए। वहीं राहुल गांधी ने वीके सिंह के बयान और चीन की प्रतिक्रिया से जुड़ी एक खबर को साझा किया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट:
राहुल गांधी ने ट्विटकर कहा है कि, ”बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ मामला बनाने में मदद क्यों कर रहा है? उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्हें बर्खास्त नहीं करना हर भारतीय जवान का अपमान करना होगा.”

चीन ने बयान को बनाया हथियार:
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के बयान को लेकर चीन की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन की तरफ से कहा गया है कि भारत बार बार एलएसी का उल्लंघन कर रहा है और इससे टकराव की स्थिति पैदा हुई है.

Share.
Exit mobile version