भले ही बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नही हुआ है लेकिन उससे पहले बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एक के बाद एक महागठबंधन को लगातार झटके लग रहे हैं। आज राजधानी पटना में आरजेडी के नेता और लालू प्रसाद यादव के खास माने जाने वाले भोला राय ने जदयू का दामन थाम लिया। वही कांग्रेस विधायक सुदर्शनऔर पूर्णिमा यादव ने जेडीयू की सदस्यता ली। इनके अलावा महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी जदयू की सदस्यता ले ली। मतलब साफ है बिहार में महागठबंधन के भीतर भगदड़ मचा हुआ है। एक-एक कर कई नेता बिहार एनडीए के हांथ को मजबूत करने के लिए मैदान में कूद गए है।

हाल ही में राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होने बकायदा राजद सुप्रिमों लालू प्रसाद यादव को एक चिठ्ठी लिखी और अपना दर्द बयां किया, हालांकि अटकलें लगाई जा रही है कि रघुवंश प्रसाद सिंह एनडीए में शामिल हो सकते हैं। जदयू की तरफ से तो रघुवंश सिंह को खुला ऑफर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version