पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए सोशल मीडिया के जरिए आरजेडी के नेता व कार्यकर्ता मांग करने लगे हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी यादव और उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने देश के माननीय राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड पत्र लिखने का एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

लालू की रिहाई के लिए तेज हुई मांग:
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए जहाँ उनके बेटे-बेटियों ने अभियान शुरू किया है तो दूसरी तरफ आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने भी मांग तेज कर दी है। वहीं राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड पत्र लिखने का अभियान प्रारंभ किया है, जिसे ‘आजादी पत्र’ नाम दिया गया है.

तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट:
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व लालू प्रसाद के सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति को पत्र लिखने के साथ लोगों से भी ऐसे पत्र लिखने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त है उनके लिए ताकत बनने का. आइये, इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें. गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद के लिए ‘आजादी पत्र’ को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं.”

Share.
Exit mobile version