अगर 2022 में सपा की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली, प्रत्येक जरूरतमंद को लोहिया आवास के लिए तीन लाख रुपये व छात्रों को लैपटाप देंगे। ऐसा हमारा नहीं बल्कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है। जी हाँ,अखिलेश ने कहा है कि – अब बदलाव की जरूरत है।

यह बदलाव समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा और प्रदेश में 2022 में सपा की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली, प्रत्येक जरूरतमंद को लोहिया आवास के लिए तीन लाख रुपये व छात्रों को लैपटाप देंगे। सपा का घोषणा पत्र गरीबों, किसानों के लिए होगा और पहले से बेहतर होगा।

अखिलेश ने ये भी कहा कि – बड़े दलों के साथ समाजवादियों का अनुभव ठीक नहीं रहा। इसलिए आने वाले समय में छोटे दलों को ही साथ लेंगे। बसपा के संबंध में कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि जनता ने उनकी सरकार देखी है। भाजपा को हराने की मंशा रखने वालों के लिए समाजवादी पार्टी के रास्ते खुले हैं। फिलहाल ये साड़ी बातें कहकर अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा से गठबंधन को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर भी विराम लगा दिया।

Share.
Exit mobile version