अपने वेतन की  मांग को लेकर प्रदरएशन कर रहे वार्ड सचिवों पर जमकर पुलिस ने लाठियां चलाई। जिसके फोटो और वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बकाया भुगतान की मांग को लेकर पिछले दो हफ्तों से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे पंचायत वार्ड सचिवों का दल आज राजधानी में भाजपा कार्यालय पहुंच गया और वहीं धरने पर बैठ गया। सैकड़ों लोगों के द्वारा भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जमकर लाठी चार्ज किया।

आपको बता दें, बिना वेतन 4 साल काम करने के बाद पद से हटाए जा रहे वार्ड सचिवों का गुस्सा पूरे बिहार में गंज रहा है बस नीतीश सरकार को ही वार्ड सचिव की समस्याएं नहीं दिख रही हैं।  पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार 12 दिन बैठे पंचायत वार्ड सचिव के पास जब सरकार का कोई संदेशा नही पहुंचा तो वो खुद सरकार को सुनाने निकल पड़े । इस दौरान उन्हें मिला  क्या सरकार का डंडा। हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी। बताया जा रहा है कि, वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान यहां भारी हिंसा हुई है। पहले प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थर बरसाए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नगर निगम चुनावों में आप ने भाजपा को दी करारी मात

भाजपा कार्यालय के बाहर पटना की सड़कों पर जब हजारों की संख्या में वार्ड सचिव रोजगार के लिए हंगामा कर रहे थे तब पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी , वैशाली के कर्णपुरा में चौरासी भोज में शिरकत कर रहे थे । वार्ड सचिवों के साथ घटि इस घटना ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version