कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा के आयोजन को लेकर भले ही पूरे देश में विरोध-प्रर्दशन हो रहा है, लेकिन यूपी सरकार इन परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन कर रही है। साफ तौर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है, गत नौ अगस्त, 2020 को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण (कोरोना वायरस) की कोई खबर नहीं आई’ इसलिए इस परीक्षा के आयोजन में भी कोई परेशानी नही होनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट:
समाजवादी पार्टी के आध्यक्ष अखिलेश यादव ने JEE-NEET की परीक्षा के आयोजन को लेकर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला उन्होने लिखा कि ‘जेईई, नीट परीक्षा कराने पर अड़ी भाजपा ने अब ये ख़ुलासा कर दिया है कि उसने ‘मानव संसाधन मंत्रालय का नाम क्यों बदला, क्योंकि शिक्षा व शिक्षार्थियों के प्रति उसका दृष्टिकोण ‘मानवीयता से रिक्त है’ वही कोरोना काल में परीक्षा के आयोजन को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में देशव्यापी प्रर्दशन किया और सरकार के खिलाफ धरना दिया। जगह-जगह छात्र भी सड़कों पर उतरे और सरकारी के इस कदम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

Share.
Exit mobile version