कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से चल रही महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ताजा मामला उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे से जुड़ा हुआ है। दरसल आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ शब्द हटा दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ लोगों का मानना है की आदित्य ठाकरे मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण विभाग में मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम सुशांत केस में खुब घसीटा गया, सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। कुछ लोगों का मानना है की रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे में कोई कनेक्शन है लेकिन रिया चक्रवर्ती ने सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. रिया के मुताबिक वो आदित्य ठाकरे को नहीं जानती हैं।

आदित्य ठाकरे की ट्विटर अकाउंट की बायो में फिलहाल लिखा है ‘युवा सेना का अध्यक्ष, मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष.’ लेकिन पहले जहां मंत्री लिखा था वो लाइन गायब है। सुशांत सुसाइड केस में अपना नाम उछाले जाने पर आदित्य ठाकरे ने अपनी सफाई में कहा कि ‘सरकार की सफलता और बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर सुशांत केस को लेकर गंदी राजनीति की जा रही है. बिना कारण ठाकरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.’

Share.
Exit mobile version