IPL 2020 में कोलकाता नाईटराइडर्स का प्रर्दशन खास नहीं रहा है। बीच मुकाबले में टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी। कार्तिक ने यह फैसला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबलें से पहले लिया था. दिनेश कार्तिक के इस फैसले से कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी झटका लगा, कई क्रिकेटरों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश कार्तिक ने बताया की उन्होने यह फैसला अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए दिया है। वही कार्तिक के कप्तानी छोड़ने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने अपना बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा कि कार्तिक खुद कप्तानी से नहीं हटे हैं बल्कि उन्हें टीम मैनेजमेंट ने हटाया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी बीच सीजन में कप्तानी नहीं छोड़ सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में प्रर्दसन कोई खास नही रहा है। हालांकि टीम के प्रर्दशन को कई दिग्गज औसत बता रहे हैं। टीम ने अबतक के अपने खेले गए मुकाबलों में आठ में से चार में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में टीम फिलहाल आठ प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। टीम को अगला मैच अब रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। यह मैच अबुधाबी में खेला जाएगा।

Share.
Exit mobile version