Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर होती है, तो खिलाड़ियो के साथ-साथ सभी दर्शकों में एक अलग ही उत्साह जाग जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैच का रोमांच बाकी किसी अन्य मैचों के मुकाबले काफी अधिक होता है। ऐसे में दोनों ओर से काफी गहमा-गहमी होती है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला एशिया कप 2022 के दौरान खेला गया था।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का खुलासा

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर अपनी पुरानी हार का हिसाब भी ले लिया था। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा खुलासा किया है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान मेरी बेटी ने तिरंगा लहराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 4 सितंबर को दुबई क्रिकेट मैदान पर खेला गया था और ये सुपर 4 का मुकाबला था।

Also Read: Afghanistan-Rashid Khan: अफगानिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ी राशिद खान बोले- ‘अभी अधर में लटके हैं’

शाहीद अफरीदी ने किया बड़ा दावा

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि दुबई मैदान से मेरी पत्नी मुझे लगातार फोटोज और वीडियो भेज रही थी। मैदान में लगभग 90 फीसदी लोग भारतीय थे। शाहिद अफरीदी ने कहा कि आलम ये था कि स्टेडियम में हर तरफ भारतीय दर्शक ही मौजूद थे। ऐसे में पाकिस्तान के दर्शक काफी कम थे और ऐसे में हर किसी के पास भारतीय झंडा ही था। स्टेडियम में पाकिस्तान के झंड काफी मिल रहे थे। ऐसे में मेरी छोटी बेटी के पास भी तिरंगा था और वह उसे लहरा रह थी। शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैंने सोचा कि मैं इस वीडियो को शेयर करुं या नहीं, फिर मैने छोड़ दिया।’

आज एशिया कप 2022 का फाइनल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज रविवार को एशिया कप 2022 का फाइनल मैच है, जो दुबई के मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वही, श्रीलंका ने सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान को हराया दिया था। ऐसे में आज का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या तैयार हो रहा कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र, पढ़ें पूरी ख़बर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version