AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs ENG) के दूसरे मुकाबले में 72 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 280/8 का स्कोर बनाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपने पुरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 208 रनो पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का उदाहरण पेश करते हुए तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया।

स्टार्क के आगे इंग्लैंड हुआ ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड को पारी की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने झटका दे दिया। स्टार्क ने एक बार फिर सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (0) का विकेट लिया। इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर डाविड मलान (0) को भी आउट कर इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका दिया। दूसरी छोर से गेंदबाजी करने आए हेज़लवुड भी पीछे नहीं रहे और पारी के छठे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट (23) का विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को संकट में डाल दिया। इंग्लैंड 34 रन के भीतर ही अपने 3 विकेट खो चुका था। इसके बाद नए बल्लेबाज जेम्स विन्स और सैम बिलिंग्स ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 122 रनो की महत्वपुर्ण साझेदारी हुई। विन्स (60) के आउट होते ही इंग्लैंड ने पहले कप्तान मोईन अली (10) और फिर सैम बिलिंग्स (71) का बड़ा विकेट खो दिया। बिलिंग्स के पवेलियन लौटते ही इंग्लैंड की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खो रही थी। अंतत: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पारी को 208 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क-जेम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए। वहीं हैज़लवुड भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दो दिन की यात्रा के लिए जाएंगे कतर

ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज पहले 10 ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए स्पिनर मोईन अली ने पहला विकेट चटकाया। इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मैदान पर आए। स्मिथ ने अपनी विकेट को संभालते हुए अच्छी बैटिंग की दूसरे छोर मार्नस लाबुशेन ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली मार्नस लाबुशेन ने 55 गेंदों में 58 तो स्मिथ ने 114 में 94 रनो के पारी खेली। इसके बाद पारी के अंतिम ओवरों में मिचल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को अच्छा खत्म किया। मार्श ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनो की पारी खेली और टीम के स्कोर को 280 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिस वोक्स और डेविड विल्ली को भी 2-2 सफलताएं मिली। वहीं मोईन अली को भी एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: Chetan Sharma: विश्व कप में हार के बाद BCCI हुआ एक्टिव, चेतन शर्मा समेत पूरी सिलेक्शन कमेटी को दिखाया बाहर का रास्ता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version