कोरोना देश में आफत बनकर टूट रहा है। एक बार फिर से लॉक डाउन वाले हालत पैदा हो गए हैं। हर तरफ दर्द , बेबसी और लाचारी नजर आ रही है। कोरोना के डर से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। ऐसे बुरे वक्त में क्रिकेट प्रेमी घर में बैठकर क्रिकेट का मजा ले रहे थे, लेकिन अब वो ये मजा नहीं ले सकेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने बीच में ही आईपीएल रोकने का एलान कर दिया है। बीसीसीआई की तरफ से ये फैसला कोरोना के कहर को देखते हुए लिया गया है। आईपीएल के कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बोर्ड की ओर से यह फैसला लिया गया। आईपीएल के बाकी मैच कब करवाए जाएंगे इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें, इससे पहले सोमवार को भी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया था। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना था। अब अचानक से बीसीसीआई ने पूरे आईपीएल को ही रद्द कर दिया है। इसके साथ ही आईपीएल मैच के दौरान कई खिलाड़ियों को भी कोरोना हुआ है। अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा के पॉजीटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। आगे के मैच कब होंगे, इसका अभी हम सभी को इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें, देश में कोरो ना की दूसरी लहर ने हालत बद से बदत्तर कर दिए हैं, जिसकी वजह से इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version