कोरोना संकट के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. लेकिन यूएई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कुछ ज्यादा रास नही आ रहा है। पहले सुरेश रैना और अब स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर भारत वापस लौटने का ऐलान किया है। इस खबर को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब कयासों पर हरभजन ने विराम लगा दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भज्जी ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।

इसके पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में आयोजित हो रहा है लेकिन उससे पहले भज्जी वापस भारत आ रहे हैं। बकायदा भज्जी ने इसको लेकर चेन्नई की टीम को अवगत भी करा दिया है। उनसे पहले सुरेश रैना यूएई में टीम के साथ जाने के बाद स्वदेश लौट आए थे।

Share.
Exit mobile version