बिहार में अभी विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। अभी रणभेरी बजने का सबको इंतजार है लेकिन इसके बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। दल-बदल से लेकर नेताओं के तीखे बयान चुनावी रंग में चार-चांद लगाने लगे हैं। फिलहाल शुरुआत आरा से सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया है। आरके सिंह ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक बीजेपी बिहार में अकेले दम पर सरकार बना सकती है। लेकिन उन्होने इसके आगे कहा की हम 1996 से जेडीयू के साथ साझेदारी में हैं, और हम इसे तोड़ना नहीं चाहते हैं, न ही ऐसा करना चाहते हैं. हम अपने दोस्तों को नहीं छोड़ते हैं.

चुनाव को लेकर अब सभी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद चल रहा है। आरके सिंह के बयान से ऐसा लग रहा है कि इस बार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्म्यूला कुछ बदला-बदला नजर आ सकता है। जिसके संकेत पिछले दिनों जेपी नड्डा की बैठक में भी देखने को मिली थी। हालांकि आरके सिंह के इस बयान को प्रेशर राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Share.
Exit mobile version