Chetan Sharma: टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल (बीसीसीआई) ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद से ही लगातार भारतीय क्रिकेट में बदलाव की मांग हो रही है। जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के माध्यम से अब चीफ सेलेक्टर समेत कुल पांच पदों के लिए आवेदन भी आमंत्रित कर दिए है। जिससे इस खबर की पुष्टि हुई।

खिलाड़ियों के चयन पर उठे थे सवाल

टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में 10 विकेटों की शर्मनाक हार के बाद कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों ने भारत के अंतिम एकादश पर सवाल उठाये थे। इसी विश्व कप में नहीं विश्व कप 2021 में भी भारतीय चयनकर्ताओं पर टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल उठे थे। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवाई वाली इस कमेटी के कार्यकाल में भारत ने दो विश्व खेले हैं। पिछले साल हुए विश्व कप में भारत लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था। सेलेक्शन कमेटी ने तब विराट कोहली को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद भारत की कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा को दी गई। लेकिन इसका भी कोई परिणाम देखने को नहीं मिला।

नई सेलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन शुरू

BCCI ने शुक्रवार को नई सेलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन मंगाए हैं, इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है। जिसमें सभी 5 सदस्यों की नियुक्ति का ऐलान किया गया है। BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर 28 नवंबर तक आवेदन की तारीख रखी है। BCCI ने सेलेक्शन कमेटी के आवेदन के लिए योग्यता भी तय की है जिसमें इन 3 शर्तों में से किसी एक को पूरा होने की बात कही है। बोर्ड की शर्त है की आवेदक कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेला हो। इसके अलावा बोर्ड की शर्त है की आवदेक कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो।

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri: भारतीय टीम के हेड कोच Rahul Dravid के ब्रेक से परेशान रवि शास्त्री बोले – ‘इतने आराम की क्या जरूरत है’

ये भी पढ़ें: Nasser Hussain: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाक ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ‘आपके पास पंड्या-सूर्या जैसे खिलाड़ी नहीं’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version