Cricket Ball Weight: क्रिकेट दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। यह केवल एक खेल ही नहीं बल्कि ये लोगो को आपस में जोड़ने का काम करता है। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह देखा जाता है। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा क्रिकेट खेलने के लिए काफी-सारे नियम बनाए गए हैं, जिसे खेल के दौरान मानना जरुरी हैं। यदि आधिकारिक रूप से देखा जाए तो क्रिकेट में 42 नियम होते हैं। जिसे एमसीसी की क्रिकेट बुक में विस्तार समझाया गया है। आज हम आपको इन नियमों में से चौथे नियम के बारे में बताएंगे।

नियम 4 – द बॉल

4.1 वजन और आकार

4.1 वजन और आकार वह नियम है, जिसमें गेंद जब नई हो तब उसका वजन 5.5 आउंस/155.9 ग्राम से कम और 5.75 आउंस/ 163 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिएऔर उसकी परिधि 8.81 इंच/22.4 सेमी से कम और 9 इंच/22.9 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

4.2 गेंदों की स्वीकृति और नियंत्रण

4.2.1 मैच में प्रयोग की जाने वाली सभी गेंदें मैच में मौजूद अंपायरों द्वारा स्वीकृत होने के बाद और टॉस होने से पहले अंपायरों के कब्जे में रहती है। यही नहीं बल्कि पुरे मैच में अंपायर गेंद पर अपना नियंत्रण बनाकर रखता है।

4.2.2 वह नियम हैं, जिसमें विकेट गिरने पर, हर ब्रेक के शुरू होने पर और खेल के दौरान किसी भी रुकावट के समय अंपायर मैच में प्रयोग की जाने वाली गेंद को अपने नियंत्रण में रखते हैं।

4.3 नई गेंद मांगने का नियम

जब तक कि मैच के पहले कोई अन्य समझौता न किया गया हो, कोई भी कप्तान पारी के शुरू में नई गेंद अंपायर से मांग सकता है।

ये भी पढ़ें: Powerplay: मैच के शुरुआत में आखिरकार क्यों दो फील्डर ही होते हैं बाउंड्री पर, जानें वजह

4.4 एक दिन से ज्यादा अवधि के मैच में नई गेंद

4.4 नियम के अनुसार एक दिन से ज्यादा अवधि के मैच में फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान नई गेंद की मांग कर सकता है। इसके लिए पुरानी गेंद से फेंके गए ओवर की संख्या 80 होना चहिए। जब भी नई गेंद खेल में ली जाए तब अंपायर अपने साथी अंपायर को इसकी सूचना देगा एवं बल्लेबाजों तथा स्कोर्स को संकेत देना जरुरी होता हैं।

4.5 गेंद का गुम हो जाना या खेल के लिए अनुपयुक्त हो जाना

अगर खेल के दौरान गेंद गुम हो जाए या दोनों अंपायर सहमत हो जाएं कि गेंद खेलने के लिए अनुपयुक्त हो गई हो, तो अंपायर उस गेंद को ऐसी गेंद से बदलेंगे जो पिछली गेंद जितनी पुरानी हो गयी हो। जब गेंद बदली जाएगी तो अंपायर बल्लेबाजों और फील्डिंग टीम को इसकी सूचना दी जाती है।

4.6 विनिर्देश

4.6.1 महिला क्रिकेट के लिए गेंद का वजन पुरुष क्रिकेट से थोड़ा अलग होता है। महिला क्रिकेटमें 4.94 आउंस / 140 ग्राम से 5.31 आउंस / 151 ग्राम।और उसकी परिधि 8.25 इंच / 21.0 सेमी से 8.88 इंच / 22.5 सेमी होना जरूरी है।

4.6.2 जूनियर क्रिकेट के लिए गेंद का वजन पुरुष और महिला दोनों से अलग होता है, जिसमें खिलाड़ी की उम्र भी 13 वर्ष से कम होनी चाहिए। जूनियर क्रिकेटमें गेंद का वजन 4.69 आउंस / 133 ग्राम से 5.06 आउंस / 144 ग्राम और उसकी परिधि 8.06 इंच / 20.5 सेमी से 8.66 इंच / 22.0 सेमी होना जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें: Sania Mirza Shoaib Malik: संकट में है सानिया और शोएब का रिश्ता, बेहद ही खास तरीके से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version