इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन यानी 2008…तब कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौरभ गांगुली कर रहे थे। 12 साल बाद टीम के मालिक शाहरुख खान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। वैसे सौरव गांगुली की कप्तानी की बात करें तो भारतीय टीम को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का काम सौरव गांगुली ने किया । लेकिन अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ी बात बोल दी। 2008 में सौरव गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और अब 12 साल बाद आरोप लगाया कि शाहरुख खान की टीम में कभी आजादी नहीं मिली। सौरव गांगुली ने एक यू-ट्य़ूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि- जब मैं कप्तान था तो शाहरूख खान ने मुझे टीम को लेकर कोई आजादी नहीं दी। यही कारण रहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए मैं अच्छा नहीं कर पाया। सौरव गांगुली ने इंटरव्यू में कहा कि, मैं कुछ दिन पहले गौतम गंभीर का इंटरव्यू देख रहा था जिसमें उन्होंने ये कहा कि शाहरूख ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को लेकर आजादी दी थी लेकिन मैंने भी अपने समय में शाहरूख खान से यही मांग की थी। उस समय मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को लेकर कोई आजादी नहीं दी गई । साथ ही सौरव गांगुली ने कहा कि- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बेस्ट टीम की ओर देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी चलाते हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित के पास हैं। रोहित के पास ऑनर नहीं जाते हैं कि आप इस खिलाड़ी को चुने। सौरव गांगुली ने उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच रहे जॉन बुकानन पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी रणनीति हैरान करने वाली रहती थी। वे चाहते थे कि टीम में 4 कप्तान रहें।

फाइल फोटो

सौरव गांगुली ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी। लेकिन, एक साल बाद ही उनका कोच जॉन बुकानन से मल्टी कैप्टेंसी की पॉलिसी पर विवाद हो गया। शुरुआत में बुकानन की इस पॉलिसी के टीम को अच्छे नतीजे मिले। लेकिन, दूसरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खराब प्रदर्शन के बाद बुकानन को हटा दिया गया था। तीसरे सीजन में सौरव गांगुली को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन इसके बाद भी कोलकाता टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई। तो 2011 में सौरव गांगुली की जगह गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान बने और 2012 और 2014 में कोलकाता ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता।

Share.
Exit mobile version