FIFA World Cup 2022: कतर के लुसैल स्टेडियम में दो बार के फीफा विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना पर 2-1 यादगार जीत के बाद सऊदी अरब के प्रधानमंत्री ने एक और बड़ा एलान किया है। इससे पहले किंग सलमान ने मंगलवार (22 नवंबर) को हुए में FIFA World Cup 2022 के मुकाबले में जीत के बाद अगले दिन बुधवार को सरकारी अवकाश घोषित किया था। अर्जेंटीना पर ऐतिहासिक जीत से पूरे सऊदी अरब में जश्न का माहौल है। खबर है कि मैच जीतने की खुशी में सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman Al Saud) अपने खिलाड़ियों को उपहार के रूप में Rolls Royce Car देंगे।

खिलाड़ियों को मिलेगी Rolls Royce

प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने इस बात का एलान किया कि अर्जेंटीना पर सऊदी की जीत में शामिल सऊदी अरब की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के हर खिलाड़ी को रोल्स रॉयस फैंटम दी जाएगी। सऊदी अरब की टीम ने दक्षिण अमेरिकी टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था। लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के साथ सऊदी अरब ने मैच में 1-0 से पिछडऩे के बाद सनसनीखेज वापसी की और 2-1 के स्कोर से गेम जीत लिया था। भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक है।

ये भी पढ़ें: VIRAT KOHLI: ‘कभी नहीं भूल सकता 23 अक्टूबर की वो शाम’, कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए भारत-पाक मैच से जुड़ी यादें ताजा की

दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने की वापसी

सऊदी अरब के गोलकीपर एम.अल ओवैस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी कुछ मिनटों में कई गोल बचाए। मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने शुरुआती कुछ मिनटों में तीन गोल किए, लेकिन यह सभी ऑफसाइड रहे। सऊदी अरब ने मैच के 48वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। उनके लिए सालेह अलशेहरी ने ये गोल दागा। जिसके बाद मैच के 54वें मिनट में सलेम अल-दावसारी ने अगला गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

ये भी पढ़ें: Sania Mirza Shoaib Malik: तलाक की अटकलों को सानिया के नए रहस्यमयी पोस्ट ने दिया बल, कहा- ‘दिल भारी हो तो ब्रेक लें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version