FIFA World Cup 2022: कल रात यानि रविवार को कतर के मैदान पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 से पेनाल्टी शूटऑउट में हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। लेकिन फाइनल मैच के बाद एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला जब अर्जेंटीना देश में शानदार जश्न मनाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अर्जेंटीना की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

फाइनल मैच में हुए रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में फ्रांस की टीम 4-2 से हारकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इसके बाद अर्जेंटीना देश में इस जीत को और यादगार बनाने के लिए जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया। अर्जेंटीना के सभी दर्शकों ने नीले और सफेद रंग के कपडे पहन ब्यूनस आयर्स के बीच में ओबिलिस्क के चारों ओर घूमते दिखे। जश्न के दौरान सभी दर्शकों ने हाथ में झंडा और गाने गाते हुए जश्न में डूबे नजर आए।

Also Read: FIFA WORLD CUP 2022: अर्जेटीना के गोलकीपर EMILIANO MARTINEZ ने GOLDEN GLOVE से की ऐसी भद्दी हरकत, VIDEO देख लोगों को आयी शर्म

यहां देखें वीडियो:

36 साल बाद जीता अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप

अर्जेंटीना की टीम ने आखिरी बार साल 1986 में अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले अर्जेटीना की टीम ने साल 1978 में जीता था। लेकिन मेसी की टीम ने 36 साल बाद अर्जेटीना टीम को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। अर्जेंटीना ने अबतक 6 बार वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला है जिसमें तीन बार जीत मिली है और तीन बार हार मिली है।

Also Read: FIFA WORLD CUP 2022: ‘वाह क्या फाइनल मैच है’ पेनाल्टी शूट आउट में CHAMPION बनी 36 साल बाद अर्जेंटीना की टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version