Hardik Pandya: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमिफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है। सीरीज होने से पहले पांडया ने मीडिया से बात करते हुए टीम की तैयारियों पर बात किया और वर्ल्ड कप में मिली हार पर उन्होंने अपना जवाब दिया।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने किया मीडिया से बात

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज से पहले बात करते हुए कहा कि, ‘कई मुख्य खिलाड़ी यहां नहीं हैं, लेकिन साथ ही जो खिलाड़ी पहले से यहां हैं, वे भी पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए खेल रहे हैं। इसलिए, उनके पास खुद को साबित करने और दिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्याप्त समय है और वह कर सकते हैं। उनके लिए बहुत उत्साहित हूं, यह एक नया ग्रुप है, नए लोग बहुत नई ऊर्जा के साथ हैं। इसलिए, उन्हें खेलते हुए देखना काफी रोमांचक होगा।

Also Read: IPL 2023: CSK के रॉकस्टार खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने आखिरकार क्यों ट्वीट किया ‘सब ठीक है’, जानें वजह

टी20 वर्ल्ड कप मिली हार पर क्या बोले हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप में मिली सेमिफाइनल में हार पे पांड्या ने कहा कि, ‘निराशा तो है लेकिन हम पेशेवर हैं और हमें इससे निपटने की जरूरत है। हमें अपनी असफलताओं से उसी तरह निपटना होगा जैसे हम सफलता को मानते हैं और बेहतर होने और अपनी गलतियों को सुधारने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि, जाहिर तौर पर जब आप अच्छा नहीं करेंगे तो लोगों की अपनी राय होगी, जिसका हम सम्मान करते हैं। मैं समझता हूं कि लोगों के अलग-अलग नजरिया हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। “यह एक खेल है, आप बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं और आखिरकार जब परिणाम होना चाहिए तो यह होगा। ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है, आगे जाकर हम इसमें सुधार करेंगे और इस पर काम करेंगे।”

भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version