वैसे तो ऑफिशियली हर संगठन के लिए हर सदस्य को लेकर अलग अलग नियम तैयार किए जाते हैं और क्रिकेट की दुनिया में रोज़ नियम कानून बदले जाते हैं और उसमें डेब्यू करने के लिए एक आयु निश्चित कर दी जाती है वैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भी एक आयु निश्चित कर दी गई है। पहले कोई भी किसी भी आयु में क्रिकेट खेल सकता था लेकिन अब आईसीसी परिषद ने खिलाड़ी के लिए कम से कम आयु निश्चित कर दी है लेकिन जब यह आयु निश्चित नहीं की गई थी तब जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसकी उम्र 15 वर्ष से भी कम थी जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने की बात आती है तब सबकी जुबान पर पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम ही आता है लेकिन यह गलत है  इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले डेब्यू करने वाला एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी आयु सचिन तेंदुलकर के डेब्यू करने की आयु से भी कम थी। सचिन तेंदुलकर ने जब आईसीसी क्रिकेट परिषद में एंट्री ली थी तब उनकी आयु 16 वर्ष थी लेकिन इस खिलाड़ी की आयु 14 वर्ष थी जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने अपना पहला मैच खेला था, इस खिलाड़ी का नाम है हसन रजा, जो पाकिस्तान का खिलाड़ी है।

हसन रजा पाकिस्तान के बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैच में 14 साल 227 दिन की आयु में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में अपना डेब्यू किया था। सबसे कम उम्र में डेब्यू का यह रिकॉर्ड हसन रजा के नाम है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम पांचवे नंबर पर आता है। हसन रजा के बाद पाकिस्तान के ही खिलाड़ी मुश्ताक मोहम्मद और तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद शरीफ और फिर इसके बाद पाकिस्तान के ही खिलाड़ी आकिब जावेद और इसके बाद अपने भारत देश के खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है जिन्होंने सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में अपना डेब्यू किया था।

Share.
Exit mobile version