माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने ऑफिशियली Windows 11 को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है। Windows 11 को पीसी में चलाने के लिए एक प्रोसेसर की ज़रूरत होती है और इसकी स्पीड 1Ghz होनी चाहिए। इस प्रोसेसर में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज की आवश्यकता होगी। इस प्रोसेसर में सिक्योरबुटकेबल कनेक्शन भी होना चाहिए। बाकी सभी कंप्यूटर विंडोज 11 के साथ ही लॉन्च किए जाने हैं। इसके पहले माइक्रोसॉफ्ट द्वारा windows10 को 2015 में लांच किया गया था और अब 2021 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 को लांच किया है। इस Windows 11 में स्टार्ट अप मीनू की जगह को बदला गया है। स्टार्ट मीनू की जगह को बदलकर सेंटर में रख दिया गया है। Windows 11 Chrome OS और mac OS की तुलना इन दो विंडोस के साथ की जा सकती है। 

विंडोज 11 को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं। इसके स्टार्ट मीनू और इंटरफेस को लेकर कुछ खास बदलाव किए गए हैं। वेलकम स्क्रीन पर Hi Cortana को रिमूव कर दिया गया है। यह इस साल के अंत तक बाकी कंप्यूटर के साथ आ जाएगा और windows-10 को प्रयोग करने वाले लोगों को इसका अपडेट फ्री में मिलेगा। Windows 11 की डिजाइन को भी चेंज कर दिया गया है इसकी डिजाइन iPadOS की तरह है और इस विंडो में एक फ्रेश मीनू देखने को मिलेगा। स्टार्ट मीनू में लाइव टाइटल भी देखने को मिलेगा। इस विंडो को officially अनाउंसमेंट तो कर दी गई है लेकिन इसकी लॉन्च की अभी कोई फिक्स डेट नहीं निकली है। विंडोज 11 की लॉन्चिंग से पहले इसकी टेस्टिंग भी होगी। इस Microsoft Windows 11 की डिस्पले स्क्रीन 9 इंच होनी आवश्यक है और इसका रिजॉल्यूशन एचडी फॉर्म में होना चाहिए। इसके पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विंडोज 8.1 को यूज करने वाले लोगों को इसका अपग्रेड फ्री में मिलेगा।

Share.
Exit mobile version