विराट कोहली की कप्तानी में साल 2016 से ही टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज टीम इंडिया ने पहली बार अपना पहला स्थान गंवा दिया है। अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट रैंकिंग के पहले पायदान पर पहुंच गई है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया का पहला स्थान छिन गया है। शुक्रवार को आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत को हटाकर ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिसककर तीसरे पायदान पर आ गई है। आईसीसी रैंकिंग नियम के मुताबिक 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट में हटाने के बाद रैंकिंग में यह बदलाव देखने को मिला है। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे खिसकी है।

2016-17 में टीम इंडिया ने 12 टेस्ट मैच जीते थे, जबकि महज एक में हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी ने एक बयान में बताया कि 2016-17 के रिकॉर्ड्स हटाने की वजह से रैंकिंग में ये बदलाव देखने को मिले हैं। उस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सभी पांच टेस्ट सीरीज जीती थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट रैंकिंग में मई 2019 तक खेले गए मैचों को 100 फीसदी जगह मिली है, जबकि इससे पहले के दो साल में खेले गए मैचों को 50 फीसदी जगह मिली है।  इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा है, जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे इंटरनेशनल में टॉप पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब 116 प्वॉइंट्स हैं, न्यूजीलैंड 115 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे और टीम इंडिया 114 प्वॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है।

और भी पढ़े अमेरिका में 5G इंटरनेट बना मुसीबत, दुर्घटना के डर से एअर इंडिया को रद्द करनी पड़ी 14 उड़ानें

एशेज सीरीज 4-0 से जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ICC टेस्ट रैंकिंग में तो टॉप की टीम तो बनी ही, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम एशेज के 4 टेस्ट गंवाने के बाद टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम है. उसकी रेटिंग पॉइंट 101 है.
टीमों की नई टेस्ट रैंकिंग में भारत को सीरीज हराने वाली साउथ अफ्रीकी टीम 5वें नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान का स्थान सफेद लिबास वाले क्रिकेट में छठा है. इसके बाद टॉप 10 टेस्ट टीमों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का स्थान है.
POS TEAM MATCHES POINTS RATING
1 AUS 23 2,736 119

2 NZ 28 3,264 117
3 IND 32 3,717 116
4 ENG 41 4,151 101
5 SA 23 2,271 99
6 PAK 30 2,787 93
7 SL 30 2,485 83
8 WI 33 2,480 75
9 BAN 22 1,157 53

Share.
Exit mobile version