भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को आज एक बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें दुनिया का नंबर एक ऑलराउंडर क्रिकेटर का तमगा मिल है। रविंद्र जडेजा और भारत के लिए ये गर्व की बात है। यही कारण है कि, आज रविंद्र जडेजा की चर्चा हर तरफ हो रही है। रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए।जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाये थे जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नौ विकेट भी लिए जिससे गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे. इससे वह जैसन होल्डर को हटाकर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें, रविंद्र जडेजा के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी फायदा हुआ है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मोहाली टेस्ट में 96 की धमाकेदार पारी के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गए। पंत 723 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ों दुर्ग में क्रिकेट खिलाड़ी की पत्नी की मौत का सच आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला

जडेजा का दोहरा शतक पूरा नहीं होने को लेकर अश्विन ने कहा, ‘रोहित शर्मा चाहते थे कि जडेजा अपना दोहरा शतक लगाएं, लेकिन जड्डू ने कहा कि अभी समय लगेगा और पारी घोषित करना सही फैसला रहेगा।’ जडेजा ने खुद भी कहा था कि श्रीलंकाई खिलाड़ी थके हुए थे और इसीलिए उन्होंने टीम से पारी घोषित करने की बात कही थी। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर क्रिकेटर का खिताब मिलने के बाद रविंद्र जड़ेजा काफी खुश हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version