IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच का आज तीसरा दिन खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए तो वहीं बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 150 रन पर ही सिमट गई। लेकिन पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख आप को विश्वास नहीं होगा। टीम इंडिया को मुफ्त में 5 रन मिले। आप यह सोच के हैरान हो रहे होंगे की बिना वाइड, नो बॉल या बाई के बिना कैसे मुफ्त में 5 रन मिल सकते हैं। पर दूसरे दिन कुछ ऐसा ही हुआ जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पेनाल्टी के मिले पांच रन

टीम इंडिया जब अपने पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी और टीम इंडिया की तरफ से क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी के 112वें ओवर में तैजुल इस्लाम ने अश्विन को गेंद डाली और अश्विन ने गेंद को स्लिप की तरफ खेला और गेंद के पीछे बांग्लादेश के फील्डर यासिर अली ने पीछा किया लेकिन जब अली ने गेंद को फेंका गेंद जा कर ग्राउंड पर रखी हेलमेट पर लग गई और जिसके बाद ICC के नियम के हिसाब से 5 रन बल्लेबाजी करने वाली टीम को दिए जाते हैं। जिसके बाद टीम इंडिया को 5 रन मुफ्त में मिलें।

Also Raed: FIFA WORLD CUP 2022: LIONEL MESSI और KYLIAN MBAPPE के बीच गोल्डन बूट को लेकर जंग, बेहद रोचक होगा फाइनल

यहां देखें वीडियो:

मैच का हाल

अगर बात करे अबतक हुए मैच की तो आज टेस्ट का तीसरा दिन है। आज के दिन पहले सेशन में पहले बांग्लादेश को ऑलआउट कर टीम इंडिया अब फिर से बल्लेबाजी कर रही है। इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में अबतक 36/0 रन बना ली है। अगर बात करें बढ़त की तो टीम इंडिया को मिले पहली पारी में 254 रनों की बढ़त और दूसरी इनिंग में 36 रन मिलाकर कुल बढ़त 290 रनों की हो गई है और अभी भी 10 विकेट हाथ में हैं।

Also Read: IND VS BAN: UMRAN MALIK ने फेंकी 151 KPH स्पीड से गेंद, स्टंप हवा में तीन बार उड़कर गिरा तो बल्लेबाज भी रह गए दंग, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version