भारतीय टीम (Indian Team) का मिशन इंग्लैंड (England) शुरु हो गया है और सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इंग्लैंड पहुंच गए है और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से मंगलवार को ट्वीट करके टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की गई हैं।

बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, ‘देखिए यहां कौन है, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को लीस्टर में ज्वाइन कर लिया है।’ टीम इंडिया इस वक्त लीस्टर में है, जहां भारतीय टीम अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टीम इंडिया को इस दौरे पर कई प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, जिसके बाद 1 जुलाई से टेस्ट मैच की शुरुआत होगी।

भारतीय टीम को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकलौता टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछली साल हुई सीरीज का हिस्सा है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर भारत इस मैच को जीतता है या ड्रॉ करवा लेता है तो ये भारत के लिए ऐतिहासिक सीरीज जीत होगी।

यह भी पढ़ें: Shahid Afridi-Jay Shah: जय साह के इस बयान से चिढ़ गए हैं शाहिद आफरीदी, बोले- ‘वे जो कहेंगे वही होगा’

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी 16 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गए थे। कोच राहुल द्रविड़ विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ के साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहुंचे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version