IND vs IRE: भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को बेहद कड़े मुकाबले में चार रन से हराकर टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 225 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। आयरलैंड भी भारत को कड़ी टक्कर देते हुए जीत के करीब पहुंच गई थी। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को भी अपना मुरीद बना लिया।

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आयरलैंड बल्लेबाजों की तारीफ की। हालांकि हर्षल को भारत की जीत का भरोसा था। हर्षल पटेल ने कहा, ‘हमे अपनी जीत का भरोसा था। जब आप 225 रन का स्कोर बनाते हो तो इसे डिफेंड भी कर लेते हो। लेकिन उन्होंने बेहतरीन शॉट्स लगाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और आउटफील्ड भी तेज थी।’

यह भी पढ़ें: BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए सरकार से मांगी टैक्स में छूट, बोर्ड पदाधिकारियों ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात

आयरलैंड के बल्लेबाजों ने किया हैरान

हर्षल ने आगे कहा, ‘हमारी तरफ से कुछ गलतियां हुई और इसी वजह से वो मैच को बेहद करीब ले जाने में कामयाब रहे। लेकिन आखिरी में हमने अच्छी वापसी की। एक वक्त पर मैच आयरलैंड की ओर जा चुका था। उमरान मलिक ने हालांकि हमें जीत दिला दी। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त शॉट लगाए और हमें हैरान कर दिया। आयरलैंड की बल्लेबाजी काफी दमदार है।’

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल दूसरे टी20 मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। हर्षल ने अपने चार ओवर में 54 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे। आखिरी ओवर में आयलैंड तो जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आयरलैंड ने 9 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। लेकिन उमरान ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी की तीन गेंद पर सिर्फ तीन रन दिए और भारत को जीत दिला दी। 

यह भी देखें: Rohit Sharma Health Update: रोहित शर्मा अभी तक हैं कोरोना पॉजिटिव, बेटी समायरा ने दिया हेल्थ अपडेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version