IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों टी-20 और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। बारिश से बाधित इस सीरीज में पहले भारत ने टी-20 श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की और फिर न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। वहीं भारत के लिए वनडे सीरीज निराशाजनक रही जहां न्यूजीलैंड के आगे भारतीय टीम संघर्ष करती दिख रही थी। वहीं भारतीय फैंस हो या केरल के सांसद शशि थरूर सभी इन दिनों भारतीय टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं। आरोप यह लग रहे है कि टीम मैनेजमेंट में फेवरिटिस्म का दौर चल रहा है, जिसके कारण भारतीय टीम में संजु सैमसन को मौके नहीं मिल रहे हैं। वहीं वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने अब सभी राज से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने बताया कि टीम में संजु को जगह क्यों नहीं मिल रही।

फ्लॉप पंत को खिलाने पर धवन का बयान

मैच के बाद जब कप्तान शिखर धवन से ऋषभ पंत को टीम में मौका देना पर सवाल पूछे गए तो कप्तान ने कहा, “ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही नहीं उन्होंने वहां सैकड़ा जड़ा था और जो प्लेयर शतक लगाता है उसे मौका दिया जाता है।” कप्तान धवन ने ये भी कहा कि यदि कोई मैच विनर है तो फिर उसे टीम द्वारा बैक जरूर किया जाता है। कई सारी चीजों को एनालाइज करके ही कोई फैसला लिया जाता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। वह एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें दोनों सीरीज की चार पारियों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह 50 रन भी नहीं बना पाए।

ये भी पढ़ें: RISHABH PANT: NEW ZEALAND के खिलाफ आउट होने के बाद TEAM INDIA का यह खिलाड़ी हुआ जमकर TROLL, यूजर्स ने लगाई लताड़

संजू सैमसन को मौका ना मिलने पर शिखर

संजू सैमसन को खिलाने को लेकर जब शिखर धवन से सवाल हुए तो उन्होंने कहा, “इसमें कोई कोई शक की बात नहीं है कि संजु सैमसन भी इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा कर रहे हैं पर वो अपनी जगह है। मैं मानता हूँ कि उन्हें जितने मौके मिले है उन्होंने अच्छा ही किया है।” कप्तान ने आगे कहा, “कई बार अच्छा करने के बावजूद इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि उनसे पहले वाले प्लेयर ने भी अच्छा करा होता है। उसकी जो स्किल है, हमें पता होता है कि वो मैच विनर है।” आपको बता दें कि हालिया खत्म हुई न्यूजीलैंड सीरीज में संजु सेमसन को केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला था।

ये भी पढ़ें: LEE GERMON: गायकवाड़ नहीं बल्कि इस 54 वर्षीय खिलाड़ी ने लगाए थे एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के, ठोके थे 22 गेंद में 77 रन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version