IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले गए दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से कमाल दिखाया तो वहीं न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी अपने गेंदबाजी से सबको चौंका दिया। टिम साउदी ने अपने पहले 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं हासिल किया था लेकिन उन्होंने अपने आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट चटकाकर अपने करियर की दूसरी हैट्रिक चटकाए। इससे पहले मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए कहा कि 191 रन बनाए भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनाए।

आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय पारी के 20वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक हासिल किया। साउदी ने पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट हासिल किया उसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हूडा भी आउट हो गए इसके बाद क्रीज पर वाशिंगटन सुन्दर बल्लेबाजी करने आए और वह भी अपना विकेट नहीं बचा सकें और इस तरह टिम साउदी ने हैट्रिक हासिल की।

Also Read: IND vs NZ: हार के बाद कप्तान Kane Williamson ने की Suryakumar Yadav की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

यहां देखें वीडियो:

https://twitter.com/Asmylemalhotra/status/1594255993130876929

सूर्या हैं जबरदस्त बल्लेबाज – विलियम्सन

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “सूर्या की पारी वर्ल्ड क्लॉस पारी है मैंने अब तक जितनी भी पारियां देखी हैं उनमें से यह सबसे एक बेहतरीन पारी है उनमें से कुछ शॉट, मैंने पहले कभी नहीं देखे। हमें गेंद से गति नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी गति नहीं मिली यह निराशाजनक था। फिर से, मैं सूर्यकुमार के बारे में कहूंगा, उनकी पारी ने मैच में अंतर डाल दिया। चेज़ में थोड़ा स्विंग हुआ और भारत ने कुछ स्विंग हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन कुछ क्षेत्रों को देखना और सुधार करना महत्वपूर्ण है, सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version