IND vs SA 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 107 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को 16.4 ओवर में जीत लिया।

भारत की तरफ से केएल राहुल ने 51 रनों की नाबाद पारी खेलते सबसे ज्यादा रन बनाए और वहीं सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में आते ही पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों की बात करें तो एनरिक नार्खिया और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया। 

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन केशव महाराज ने बनाए हैं। उन्होंने 41 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एडेन मार्कराम ने 25 रन और वेन पार्नेल 24 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, दीपक चाहर ने 2 विकेट, अक्षर पटेल ने 1 विकेट और हर्षल पटेल 2 लिया हैं।  

भारत की ये थी प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।

Also Read: India vs SA 2022: अपने घर में ही सीरीज नहीं जीत पाई है टीम इंडिया, जानें क्या कहते हैं रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ये थी प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

Also Read: Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में कई मोड़, सियासी बवाल के बीच पायलट पहुंचे दिल्ली

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version