भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज (9 जून) से हो रहा है। वहीं इस सीरीज के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज सीरीज से बाहर होने पर केएल राहुल निराश हैं। इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। अब केएल राहुल की जगह विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तान बनाया गया है। सीरीज से बाहर होने पर उन्होंने एक ट्वीट करते हुए सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाने के लिए खेद भी जताया है, और ऋषभ पंत और पूरी टीम को सीरीज के लिए ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहा है।

केएल राहुल का इमोशनल पोस्ट

केएल राहुल ने लिखा है, यह (टीम से बाहर होना) स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन मैं आज से एक नया चैलेंज (फिटनेस) शुरू कर रहा हूं। घरेलू सीरीज में पहली बार टीम का नेतृत्व नहीं कर पाने के लिए निराश हूं। लेकिन टीम को मेरा पूरा समर्थन है। ऋषभ और पूरी टीम को सीरीज के लिए शुभकामनाएं। जल्द ही मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking: जो रूट ने लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम को भी हुआ फायदा

कुलदीप यादव भी हुए चोटिल

केएल राहुल के साथ-साथ भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई के मुताबिक, केएल राहुल को कमर के दाहिनी ओर चोट लगी है, वहीं कुलदीप यादव को नेट प्रेक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version