कोरोनावायरस के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 6 मैचों की वनडे सीरीज का अब रद्द होना तय है। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो सकती है।


सिंतबर में होनी थी श्रृंखला


सितंबर के महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज होनी थी, लेकिन अब भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते यह सीरीज स्थगित करनी पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं अगले महीने न्यूजीलैंड की ए टीम भारत का दौरा करने वाली थी, उसे भी रद्द करना पड़ गया हैं।


बीसीसीआई की बैठक शुक्रवार को होनी हैं


बीसीसीआई के शीर्ष परिषद की बैठक शुक्रवार को होनी हैं, जिसमें भारत का क्रिकेट भविष्य बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। कोरोनावायरस के चलते भारत में अब तक 9 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वही मौतों का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। अब तक 25 हजार के लगभग लोगों ने अपनी जान गवाई है।


क्या होगा भारतीय क्रिकेट का भविष्य?


बीसीसीआई ने पहले ही इस साल होने वाले आईपीएल को अंतरिम काल तक ताल दिया है और अब धीरे धीरे भारतीय क्रिकेट टीम की हर एक सीरीज स्थगित की जा रही है। कोरोनावायरस के बाद का भविष्य भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी हो लेकिन बीसीसीआई को भारी नुक़सान हुई है।

Share.
Exit mobile version